दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: तीसरा वनडे जीतकर पाकिस्तान ने जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराकर, तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए फखर जमान (101) और बाबर आजम (94) की शानदार पारियों की मदद से 320/7 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 292 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने ऐसे जीता निर्णायक वनडे
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान के शीर्षक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले वनडे में बड़ा शतक लगाने वाले फखर जमान ने 101 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बाबर आजम (94), इमाम उल हक (57) और हसन अली (32*) ने अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ केशव महराज ने 45 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में जानेमन मलान (70), काइल वेरिन (62) और एंडिले फेहलुकवेओ (54) के अर्धशतक भी टीम को जीत नहीं दिलवा सके।
फखर ने लगाया छठवां वनडे शतक
दूसरे वनडे मैच में अविश्वसनीय पारी खेलने के बाद फखर तीसरे मैच में भी रंग में नजर आए। उन्होंने बुधवार को अपने वनडे करियर का छठवां और सीरीज का दूसरा शतक लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने 104 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। मौजूदा वनडे सीरीज में उन्होंने सर्वाधिक 302 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।
फखर ने बनाए ये रिकार्ड्स
वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सलीम इलाही (268 रन) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज (ज्यादा से ज्यादा चार मैच) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 215 रन बनाए थे।
इमाम ने लगाया नौवां अर्धशतक
इमाम उल हक ने 73 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली और अपना नौवां अर्धशतक लगाया। वह 2018 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बार (5) पचास से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने फखर जमान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे। यह इस जोड़ी की पांचवी शतकीय साझेदारी है, जो कि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा है।
बाबर आजम और शाहीन ने भी किया कमाल
कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 94 रन बनाए और अपना 17वां अर्धशतक लगाया। वह अपने 14वें वनडे शतक से चूक गए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। शाहीन के अब 25 मैचों में 22.9 की औसत से 51 विकेट हो गए हैं।