
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे टी-20 में 47 रनों से हराकर 3-0 से जीती सीरीज़
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 47 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 166 रन बनायें थे।
जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 119 रनों पर ढ़ेर हो गई।
पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, उनके इस दमदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ् द मैच का खिताब मिला।
प्रदर्शन
ये रहे पाक की जात के हीरो
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे पाक के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज़ बाबर ने 79 और तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हफीज़ ने 53 रनों की शानदार पारी खेली।
बाबर के दमदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ् द मैच का खिताब भी मिला। वहीं हफीज़ को मैन ऑफ् द सीरीज़ का खिताब मिला।
इसके बाद गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 119 रनों पर समेट कर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
न्यूज़ीलैंड
पाक स्पिनर्स के आगे बेबस नज़र आये कीवी बल्लेबाज़
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 13 रन पर उनके 2 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
लेकिन पाक के स्पिनर्स के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ एक बार फिर बेबस नज़र आए।
पाक के तीनों स्पिनर्स ने मिलकर 10 ओवरों में सिर्फ 66 रन देकर 5 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान
एक नज़र रिकॉर्ड पर
तीसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड को 47 रनों से हराकर पाकिस्तान ने टी-20 में लगातार 11वीं सीरीज़ अपने नाम की। ऐसा करने वाली पाकिस्तान विश्व की पहली टीम है।
कैलेंडर वर्ष में टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में फखर ज़मान (576) एक नंबर पर बाबर (563) दूसरे नंबर पर हैं।
बाबर आज़म (26 पारी) टी-20 में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
टी-20 में पाकिस्तान की ये लगातार 9वीं जीत है।