Page Loader
पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर जीती लगातार 11वीं सीरीज़

पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर जीती लगातार 11वीं सीरीज़

Nov 03, 2018
05:48 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ मुनरो (44) की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 153 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 4 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

प्रदर्शन

ये रहे पाक की जात के हीरो

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड पाक की शानदार गेंदबाज़ी के आगे 20 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। पाक की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने 4 ओवरों में महज़ 20 रन देकर 3 विकेट लिए। अफरीदी के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ् द मैच का खिताब मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाक बल्लेबाज़ बाबर आज़म (40) आसिफ अली (38) और मोहम्मद हफीज़ (34) ने अपनी टीम की जीत दिला दी।

बल्लेबाज़ी

पाक स्पिनर्स के आगे बेबस नज़र आये कीवी बल्लेबाज़

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने पावर प्ले में धमाकेदार शुरूआत की। लेकिन पावर प्ले खत्म होने के बाद पाक के स्पिनर्स के आगे न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज़ों की एक न चली। पाक की शानदार गेंदबाज़ी के सामने न्यूज़ीलैंड के 5 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाक के तीनों स्पिनर्स ने मिलकर 10 ओवरों में सिर्फ 61 रन ही दिये, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ पाक के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान

एक नज़र रिकॉर्ड पर

दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टी-20 में लगातार 11वीं सीरीज़ अपने नाम की। लगातार टी-20 में 11 सीरीज़ जीतने वाली पाकिस्तान विश्व की पहली टीम है। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की लगातार 11वीं जीत थी। ऐसा करने वाली पाकिस्तान विश्व की पहली टीम बन गई है। सरफराज़ की कप्तानी में पाकिस्तान ने अभी तक अपने सभी टी-20 मैच जीते हैं। सरफराज़ ने अब तक 11 टी-20 मैचों में कप्तानी की है।