दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराया, बने ये रिकार्ड्स
रॉटरडैम में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (57), मोहम्मद रिजवान (69*) और आगा सलमान (50*) के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने आसानी से जीता मुकाबला
सिर्फ आठ के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवाने वाली नीदरलैंड से डी लीडे (89) और टॉम कूपर (66) ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने का प्रयास किया। नीदरलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। पाकिस्तान से हरिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान से बाबर ने अर्धशतक लगाया। वहीं सलमान और रिजवान ने 92 रनों की अटूट साझेदारी करके जीत दिला दी दी।
बाबर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा
बाबर आजम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। सीरीज के पहले वनडे में 74 रन बनाने वाले बाबर ने दूसरे वनडे में 65 गेंदों में सात चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 21वां अर्धशतक है। इस साल बाबर ने अब तक आठ वनडे मैचों में 84.00 की औसत से 588 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
रिजवान ने पूरे किए अपने 1,000 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का छठा है और इस बीच उन्होंने अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। रिजवान के अब 49 वनडे में लगभग 30 की औसत से 1,065 रन हो गए हैं। आगा सलमान ने 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है।
संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक वाले डच बल्लेबाज बने कूपर
टॉम कूपर ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले डच बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 74 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड से डी लीडे ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 120 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 89 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लीडे शतक बनाने से चूक गए।