Page Loader
दूसरा टी-20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
बाबर और रिजवान ने की गजब की बल्लेबाजी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

दूसरा टी-20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 22, 2022
11:23 pm

क्या है खबर?

कराची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराते हुए सात मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने मोईन अली (55*) की बदौलत 199/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (110*) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह पाकिस्तान ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद बेन डकेट (22 गेंद 43 रन) और मोईन (23 गेंद 55* रन) की बदौलत उन्होंने मजबूत स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान (88*) और बाबर (110*) ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने अविजित रहते हुए 19.3 ओवर्स में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

मोईन अली

मोईन ने खेली धुंआधार पारी

13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आने के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने धुंआधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मोईन ने 23 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। यह मोईन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठा अर्धशतक है। उन्होंने अपने 850 रन भी पूरे कर लिए हैं। अब उनके नाम 52 पारियों में 853 रन हैं।

बाबर आजम

कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर

बाबर आजम ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार वापसी की और 62 गेंदों में अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। यह बाबर के करियर का दूसरा शतक है। वह कप्तान के रूप में सबसे छोटे फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने 66 गेंदों में 110* रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे।

साझेदारी रिकॉर्ड

बाबर और रिजवान ने की पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

बाबर और रिजवान के बीच 203 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जो पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले भी इन्हीं के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड था। दोनों ने अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की थी। दोनों ने पांचवीं बार 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है।