दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया
ढाका में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पारी और आठ रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। पाकिस्तान की पहली पारी 300/4 (पारी घोषित) के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई। वहीं पांचवे दिन फॉल-ऑन खेलने पर मजबूर बांग्लादेश दूसरी पारी में 205 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहली पारी में पाकिस्तान से बाबर आजम (76), अजहर अली (76), फवाद आलम (50*) और मोहम्मद रिजवान (53*) ने अर्धशतक लगाए और टीम ने 300/4 पर अपनी पारी घोषित की। वहीं बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल ही संभव नहीं हो सका। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज साजिद खान (8/42) की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश पहली पारी में 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। वहीं फॉल-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 205 पर सिमट गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान ने आज बांग्लादेश की पहली पारी के तीन और दूसरी पारी के 10 विकेट झटके। पाकिस्तान इतिहास की पहली टीम है जिसने टेस्ट मैच के आखिरी निर्धारित दिन पर जीत हासिल करने के लिए 13 विकेट लिए हैं।
बाबर और अजहर ने लगाए अर्धशतक
अजहर अली ने पहली पारी में 144 गेंदों में 56 रन बनाकर 34वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। अजहर के अब 42.53 की औसत से 6,721 रन हो गए हैं। कप्तान बाबर आजम ने 126 गेंदों में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर में 19वां अर्धशतक लगाया। बाबर के अब 43.17 की औसत से 2,461 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में इमरान फरहत (2,400) को पीछे छोड़ दिया है।
साजिद खान ने हासिल किया ये कीर्तिमान
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने बांग्लादेश की पहली पारी में आठ विकेट (8/42) लिए। साजिद ने मुथैया मुरलीधरन के बाद (9/51 बनाम जिम्बाब्वे, 2002) टेस्ट क्रिकेट में ऑफ स्पिनर के तौर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। साजिद के नाम अब पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में चौथे सर्वश्रेष्ठ और किसी भी ऑफ स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
साजिद ने लिया अपना पहला फाइव विकेट हॉल
अपना चौथा टेस्ट खेल रहे साजिद ने अपना पहला फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए। साजिद के नाम अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बन गया है।
इस खास क्लब में शामिल हुए हसन अली
हसन अली ने दो विकेट लिए और इस साल अपनी विकेट संख्या को 41 तक पंहुचा दिया। शाहीन अफरीदी ने 2021 में 47 विकेट ले लिए हैं। यह चौथा मौका है जब पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में 40 से अधिक विकेट लिए हैं। इससे पहले शोएब अख्तर और वकार यूनिस (2002), वसीम अकरम और वकार यूनिस (1994) और वसीम अकरम और वकार यूनिस (1990) एक कैलेंडर वर्ष में 40 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
शाकिब ने पूरे किए 4,000 टेस्ट रन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दोनों पारियों में (33 और 63) संघर्ष किया और टीम की हार को टालने का असफल प्रयास किया। वह अब 4,000 टेस्ट रन (4,029) का आंकड़ा पार करने वाले बांग्लादेश के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुशफिकुर रहीम (4,856) और तमीम इकबाल (4,788) ऐसा कर चुके हैं। शाकिब ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया था।