Page Loader
पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को हराकर जीती सीरीज़, जानें मैच में बने रिकार्ड्स

पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को हराकर जीती सीरीज़, जानें मैच में बने रिकार्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 25, 2020
05:58 pm

क्या है खबर?

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल (65*) की शानदार पारी के बावजूद 136 रन ही बनाए। जवाब में बाबर आज़म (66*) और मोहम्मद हफीज (67*) ने पाकिस्तान को जीत दिला दी।

लेखा-जोखा

इस प्रकार पाकिस्तान ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए तमीम को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। तमीम ने रन आउट होने से पहले 53 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने छह रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। बाबर आज़म (66*) और मोहम्मद हफीज (67*) ने उन्हें आसानी से जीत दिलाई।

बाबर आज़म

बाबर ने की फिंच, मुनरो और शहजाद की बराबरी

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ने पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद जबरदस्त वापसी की। 44 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलने वाले बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 13वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली है।

तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

पहले टी-20 में 39 रन बनाने के बाद बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी तमीम ने 53 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। तमीम ने टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला और कुल सातवां अर्धशतक लगाया। इस फॉर्मेट में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 1,660 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर टी-20 में उन्होंने 1,717 रन पूरे कर लिए हैं।

साझेदारी

हफीज और बाबर ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 मैचों में हफीज दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर और हफीज ने दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। यह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ूी साझेदारी हो गई है। इसके साथ ही इन दो बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है।

मोहम्मद हफीज

हफीज ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

मोहम्मद हफीज (208) ने टी-20 इंटरनेशनल में 200 चौके पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। दिग्गज बल्लेबाज (1,991) ने जेपी डुमिनी (1,934) और मोहम्मद शहजाद (1,936) को टी-20 इंटरनेशनल में रन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 में नौवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हफीज ने अपने करियर का 11वां और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया।