
पहला टेस्ट: पाकिस्तान ने आठ विकेट से बांग्लादेश को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जीत के लिए मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांचवे दिन दो विकेट खोकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
दूसरी पारी में पाकिस्तान से सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 73 रनों का योगदान दिया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
मुशफिकुर रहीम (91) और लिटन दास (114) की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 146 रन जोड़े लेकिन तैजुल इस्लाम की दमदार गेंदबाजी (7/116) ने मेहमान टीम को 286 रनों पर समेट दिया।
वहीं शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी (5/32) के सामने दूसरी पारी में बांग्लादेश 157 पर ही ढेर हो गई।
202 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी के दम पर हासिल किया।
हसन अली
हसन अली ने लिया छठा फाइव विकेट हॉल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच (5/51) जबकि दूसरी पारी में दो विकेट (2/52) लिए।
हसन के टेस्ट करियर में अब तक 16 टेस्ट में 70 विकेट हो गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का छठा फाइव विकेट हॉल है।
उन्होंने टेस्ट विकेटों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर महमूद हुसैन (68) को पीछे छोड़ दिया है।
शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने लिया चौथा फाइव विकेट हॉल
बांग्लादेश की दूसरी पारी को समेटने में शाहीन अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने पाकिस्तान (83) के लिए वहाब रियाज के विकेटों की बराबरी की है।
इसके अलावा वह 80 विकेट के आंकड़े को पार करने वाले पाकिस्तान के 24वें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
तैजुल इस्लाम
पाकिस्तान की पहली पारी में तैजुल ने झटके सात विकेट
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तैजुल ने 116 रन देकर सात विकेट लिए और पाकिस्तान की पहली पारी को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने अपना नौवां फाइव विकेट हॉल लिया।
तैजुल ने अब तक खेले 34 मैचों की 58 पारियों में 32.16 की औसत से 141 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आबिद अली
आबिद अली ने किया दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने दोनों पारियों में (133 और 91) उम्दा बल्लेबाजी की।
आबिद ने पहली पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाते हुए 133 रन की पारी खेली। यह उनका चौथा टेस्ट शतक था।
दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
उनके अब टेस्ट करियर में 49.60 की औसत से 1,141 रन हो गए हैं।
उपलब्धि
सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बांग्लादेशी बने मुशफिकुर
मुशफिकुर ने पहले टेस्ट में 91 और 15 के स्कोर किए।
अनुभवी क्रिकेटर अब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
मुशफिकुर के नाम अब 37.23 की औसत से 4,803 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में तमीम इकबाल (4,788) को पीछे छोड़ा है।
मुशफिकुर और लिटन की 206 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।