बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, पहला टी-20: 4 विकेट से जीता पाकिस्तान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
मीरपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफिफ होसैन (36) की बदौलत 127/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह बांग्लादेश को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 40 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। अफिफ (36) और महेदी हसन (30) की बदौलत टीम किसी तरह 127/7 के स्कोर पर पहुंची थी। हसन अली (3/22) सबसे किफायती पाकिस्तानी गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान को स्कोर 24/4 हो गया था। फखर जमान (34) और खुशदिल शाह (34) ने पारी को संभाला। शादाब खान (21*) और मोहम्मद नवाज (18*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
450 टी-20 मैच खेलने वाले पहले एशियन खिलाड़ी बने मलिक
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपने 450 टी-20 मुकाबले पूरे कर लिए हैं। वह 450 टी-20 मैच खेलने वाले पहले एशियन खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वह कुल मिलाकर ऐसा करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बने हैं। मलिक ने ही सबसे अधिक 123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं। कुल मिलाकर सबसे अधिक टी-20 मैच किरोन पोलार्ड ने खेले हैं। पोलार्ड ने अब तक 573 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
टी-20 विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आज के मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 10 गेंदों में सात रन बनाने के बाद बाबर को तस्कीन अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, सात रन बनाने के बावजूद ही वह पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने (2,515) मोहम्मद हफीज (2,514) को पीछे छोड़ा है।
बांग्लादेश ने गंवाया लगातार छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
बांग्लादेश के खिलाफ 13वें मुकाबले में यह पाकिस्तान की 11वीं जीत है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह बांग्लादेश की लगातार छठी हार है। टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश ने सुपर-12 में अपने सभी मैच गंवाए थे।