Page Loader
दूसरा टी-20: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर बनाई अजेय बढ़त, मैच में बने ये रिकार्ड्स

दूसरा टी-20: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर बनाई अजेय बढ़त, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Nov 20, 2021
05:15 pm

क्या है खबर?

ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए नजमुल हुसैन की 40 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 108/7 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान के अर्धशतक (57*) की मदद से लक्ष्य को 18.1 ओवर में जीत हासिल की। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

पाकिस्तान ने आसानी से जीता मुकाबला

पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 5 के टीम स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। शुरुआती झटकों के बीच नजमुल ने 34 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान से शादाब और शाहीन अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान से फखर और मोहम्म्मद रिजवान (39) ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़कर लक्ष्य को आसान कर दिया। पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

जानकारी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने बाबर

बाबर आजम कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2515 रन हो गए हैं। वह मोहम्मद हफीज (2,514) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं।

जमान

फखर जमान ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 12 के स्कोर पर कप्तान बाबर का विकेट खो दिया। शुरुआती झटके के बाद फखर जमान नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे फखर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 40 गेंदों में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाकर जीत दिलाई। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के भी लगाए।

रिकार्ड्स

मैच में बने अन्य रिकार्ड्स

पाकिस्तान ने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 14 मैचों में यह पाकिस्तान की 12वीं जीत थी। दूसरी तरफ खराब फॉर्म से गुजर रही बांग्लादेश ने अपने पिछले सात मैचों में हार झेली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने विकेटों के मामले में उमर गुल और सईद अजमल को पीछे छोड़ दिया है। मुस्ताफिजुर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 86 विकेट हो गए हैं।