पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरा वनडे जीतकर पाकिस्तान ने बराबर की सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडोरमेट (104) की शानदार पारी की बदौलत 348/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (114) की बदौलत एक ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह पाकिस्तान ने जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पारी की तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। फिर ट्रेविस हेड (89) और मैकडोरमेट (104) ने 162 रनों की साझेदारी की थी। मॉर्नश लाबूशेन (59) ने भी अच्छी पारी खेली और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए चार विकेट लिए।
पाकिस्तान के लिए फखर जमान (67) और इमाम-उल-हक (106) ने 118 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। बाबर (114) ने मुकाबले को समाप्त किया।
मैकडोरमेट और हेड
मैकडोरमेट और हेड ने हासिल की ये उपलब्धियां
मैकडोरमेट ने अपनी 104 रनों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। मैकडोरमेट के लिए वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक है। पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे में वह 79.50 की औसत के साथ 159 रन बना चुके हैं।
पहले मैच में शतक लगाने वाले हेड इस मुकाबले में लगातार दूसरे शतक से चूक गए। हालांकि, उन्होंने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए थे।
फखर और इमाम
फखर और इमाम ने हासिल की ये उपलब्धियां
फखर ने 64 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में वह 47.25 की औसत के साथ 2,410 रन बना चुके हैं। फखर ने वनडे में 14वां अर्धशतक लगाया है।
इमाम ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया है। वनडे में वह 51.90 की औसत के साथ 2,232 रन बना चुके हैं। इमाम ने वनडे में नौवां शतक लगाया है।
बाबर आजम
बाबर ने लगाया 15वां वनडे शतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने वनडे में अपना 15वां शतक लगाया है। उन्होंने 83 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे। वनडे में बाबर 57.72 की औसत के साथ 4,156 रन बना चुके हैं।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर का औसत 60 से अधिक का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा वनडे शतक लगाया है और कुल 483 रन बना चुके हैं।