LOADING...
श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान ने अपनी टेस्ट टीम घोषित की, यासिर शाह की हुई वापसी
पाकिस्तान टेस्ट टीम में यासिर शाह की हुई वापसी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान ने अपनी टेस्ट टीम घोषित की, यासिर शाह की हुई वापसी

Jun 22, 2022
06:20 pm

क्या है खबर?

अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह की वापसी हुई है। इनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और अनकैप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

करियर

अनकैप्ड ऑलराउंडर सलमान का फर्स्ट क्लास करियर

अनकैप्ड ऑलराउंडर सलमान के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में 38.40 की औसत से 4,224 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 88 विकेट झटके हैं। 36 वर्षीय यासिर अब अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने 2015 के श्रीलंका के दौरे में 19.33 की औसत से 24 विकेट लिए थे और ऐसा ही करिश्मा आगामी सीरीज में भी करना चाहेंगे।

बयान

टीम चयन पर क्या बोले मुख्य चयनकर्ता?

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि श्रीलंका की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने स्पिन गेंदबाजों का चुनाव किया है। टीम को लेकर उन्होंने कहा, "हमारे स्पिन विभाग को यासिर शाह की वापसी से मजबूती मिली है, जो पिछले श्रीलंका के दौरे में मैच विजेता साबित हुए थे। स्पिन विभाग में मोहम्मद नवाज और सलमान अली के रूप में दो ऑलराउंडर शामिल हैं। वहीं नौमान अली के रूप में एक बाएं हाथ का स्पिन विकल्प मौजूद है।"

जानकारी

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।

कार्यक्रम

16 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

पाकिस्तानी टीम 25 जून को इस्लामाबाद में इकट्ठा होगा और पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में कैंप में सात दिन तैयार करेगी। वहीं पाकिस्तान की आगामी 06 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच 16 जुलाई को होने वाले पहले मुकाबले से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 24 जुलाई से दूसरा टेस्ट कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होना है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान ने श्रीलंका का दौरा किया था और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। वहीं श्रीलंकाई जमीं पर पाकिस्तान ने अब तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं और आठ में जीत दर्ज (हार- 7) की है।