श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, अहमद शहज़ाद की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज़ में भी PCB ने सरफराज़ अहमद को कप्तान और टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बाबर आज़म को उप-कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही लंबे वक्त बाद पाकिस्तान टीम में सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद की भी वापसी हुई है। वहीं उमर अकमल को भी टीम में शामिल किया गया है।
लगभग 16 महीने बाद अहमद शहज़ाद की हुई टीम में वापसी
पाकिस्तान के लिए 57 टी-20 में 26.44 की औसत से 1,454 रन बनाने वाले अहमद शहज़ाद की 16 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। शहज़ाद ने आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय जून, 2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। बता दें कि शहज़ाद बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं और PSL 2019 में उन्होंने 51.83 की औसत से 311 रन बनाए थे। शहज़ाद की वापसी का श्रेय मिस्बाह को जाता है, क्योंकि वह हेड कोच के साथ-साथ चीफ सेलेक्टर भी हैं।
उमर अकमल और फहीम अशरफ को भी मिला मौका
पाकिस्तान के लिए सितंबर, 2016 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेलने वाले उमर अकमल को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह दी गई है। उमर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और PSL 2019 में उन्होंने 34.62 की औसत और 137.12 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे। इसके साथ ही PSL 2019 में 21 विकेट लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ को भी टीम में जगह मिली है।
इमाद वसीम, मोहम्मद नवीज़ और शादाब खान के रूप में तीन स्पिनर्स को मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए इमाद वसीम को टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि इमाद इंजरी के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इमाद मौजूदा ICC टी-20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं शादाब खान को भी टी-20 सीरीज़ में मौका मिला है। साथ ही मोहम्मद नवीज़ को मौका दिया गया है। इस तरह टी-20 सीरीज़ में तीन स्पिनर्स को मौका दिया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम- सरफराज़ अहमद (कप्तान), बाबर आज़म (उप-कप्तान), अहमद शहज़ाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शंवारी और वहाब रियाज़।
टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल और श्रीलंका टीम
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलाका, सदिरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षे, मिनोद भानुका, लाहिरू मदुशंका, वानिंदू हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना और कसुन रजिथा लाहिरू कुमारा। टी-20 सीरीज के मैच पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर) दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर) तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)