न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, शाहीन अफरीदी की वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी है। इसमें चोट के कारण 4 महीने से टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। नियमित कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। इन दोनों को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए थे शाहीन
शाहीन को पिछले साल जुलाई में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वह पुरुषों के टी-20 विश्व कप के बाद अपने रिहैब को पूरा करने में जुट गए थे। इसके चलते शाहीन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलने से चूक गए थे। वह आखिरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले थे।
पाकिस्तान की टी-20 टीम
पाकिस्तान की टी-20 टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। शुरुआती तीन मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे और चौथा और पांचवां मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की वनडे टीम
पाकिस्तान वनडे टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में भी 5 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दो मैच रावलपिंडी में और अंतिम तीनों मैच कराची में खेले जाएंगे।