Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चौथे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले मैच में हार मिली थी (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCBMedia)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चौथे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 24, 2024
08:21 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 अप्रैल (गुरुवार) को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 1 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। आइए चौथे मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी 

टी-20 क्रिकेट में दोनों टीम की भिड़ंत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कुल 42 टी-20 मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 22 पाकिस्तान ने जीते हैं और 18 में कीवी टीम ने बाजी मारी है। इनके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान में दोनों टीम के बीच 8 मैच खेल गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड को 3 में जीत और 3 मैच में ही हार का सामना (बेनतीजा-2) करना पड़ा है।

संयोजन 

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है पाकिस्तान टीम 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर शुरुआती मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में वह चौथे मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भी टीम मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी। टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में कुछ खास नहीं रही थी। संभावित एकादश: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इरफान खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी और अबरार अहमद।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड टीम 

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद यह टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले मैच में मार्क चैपमैन ने 42 गेंद में 87 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिला था। उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स और बेन लिस्टर।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नजर 

बाबर ने पिछले 8 मैच में 137.5 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। रिजवान के बल्ले से पिछले 8 मैच में 128.71 की स्ट्राइक रेट से 251 रन निकले हैं। चैपमैन ने पिछले 10 मैच में 144.66 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। शाहीन ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट झटके हैं। सोढ़ी के नाम पिछले 7 मैच में 8 विकेट है। सोढ़ी ने पिछले मैच में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), मार्क चैपमैन और सैम अयूब। ऑलराउंडर्स: जेम्स नीश्म, माइकल ब्रेसवेल और शादाब खान (उपकप्तान)। गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, ईश सोढ़ी, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 25 अप्रैल को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले इसी मैदान पर होंगे। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।