पहला टेस्ट: पाकिस्तान के बड़े स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड का पलटवार, ऐसा रहा दूसरा दिन
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहा तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रोचक मुकाबले की ओर बढ़ रहा है। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने के समय पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए। इससे पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। आइये जानते हैं दूसरे दिन के खेल के बारे में।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में शानदार शुरुआत
पाकिस्तान के बड़े स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शानदार पलटवार करते हुए जबरदस्त शुरुआत की है। पहले विकेट के लिए टॉम लैथम (78*) और डेवोन कॉन्वे (82*) के बीच अब तक 282 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे दिन दोनों ने 47 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर छकाया। 30 साल के लैथम ने अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक जमाया। वहीं कॉन्वे के करियर की ये पांचवीं अर्धशतकीय पारी रही।
कॉन्वे का कमाल
इस मैच के दौरान कॉन्वे ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पड़ी उपलब्धि हासिल की। वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 पारियों में ये कमाल करने में कामयाब रहे। इस सूची में उनके बाद मार्क रिचर्डसन और जॉन रीड (20-20 पारी) और जेसी राइडर (21 पारी) का नंबर है। कॉन्वे ने अपने छोटे से करियर में अपनी निरंतरता से काफी प्रभावित किया है।
कॉन्वे का छोटा सा कमाल करियर
कॉन्वे अब तक 19 टेस्ट पारियों में 55.56 की औसत से साथ 1,000 रन बना चुके हैं। वे इतनी कम पारियों में ही 200 के उच्चतम स्कोर के साथ एक दोहरा शतक, तीन शतक और पांच अर्धशतक जमा चुके हैं।
बीते पांच साल में लैथम ने दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर
कीवी बल्लेबाज लैथम बीते पांच सालों में बतौर सलामी बल्लेबाज दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 43.94 की बल्लेबाजी औसत के साथ 58 पारियों में 2,373 रन बनाए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं, जिन्होंने इस समयावधि में 64 पारियों में 45.73 की औसत के साथ 2,790 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर (2,348 रन, 74 पारी, 34.52 औसत) हैं।
दूसरे दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी, सलमान ने जमाया पहला टेस्ट शतक
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम दूसरे दिन बिना कोई अतिरिक्त रन बनाए केवल तीन गेंद खेलने के बाद टिम साउथी का शिकार बन गए। दूसरे दिन विकेटों के पतन के बीच आघा सलमान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने 66.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 103 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके जमाते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाया।