पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: बाबर आजम ने लगाया आठवां शतक, जानिए उनके आंकड़े
रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया है। यह इस टेस्ट में पाकिस्तान की पारी से लगने वाला तीसरा शतक है। बता दें इससे पहले अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने भी शतक लगाए हैं। बाबर के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बाबर ने लगाया आठवां शतक
बाबर ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। उन्होंने 168 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाए। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस दौरान बाबर ने घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए 1,000 रन भी पूरे किए। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में अपना पांचवा टेस्ट शतक लगाया है।
बाबर ने रावलपिंडी ने लगाया तीसरा शतक
रावलपिंडी में बाबर ने अपना तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने इस मैदान पर 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह सईद अनवर (546) के बाद 450 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम यहां एक अर्धशतक भी है।
बाबर का टेस्ट करियर
बाबर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 19वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने छह साल से ज्यादा के टेस्ट करियर में अब तक उन्होंने 43 टेस्ट में 48.62 की औसत से 3,258 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 23 अर्धशतक लगा लिए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रहा है।
पाकिस्तान की टीम से लगे आज तीन शतक
आज पाकिस्तान की टीम से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। बाबर के अलावा शफीक ने 203 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए हैं। वहीं इमाम ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 180 गेंदों में 121 रन बनाए। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 499/7 का स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड के 657 के स्कोर के जवाब में पाकिस्तान फिलहाल 158 रनों से पीछे है।