पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: अब्दुल्ला शफीक ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट शतक
रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अब्दुल्ला शफीक ने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 177 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने शफीक के शतक के दम पर पुख्ता जवाब दिया है। शफीक के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही शफीक की पारी
सीरीज के पहले टेस्ट में रावलपिंडी की पिच से बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है, जिसका शफीक ने भी भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। वह विल जैक्स की गेंद पर ओली पोप को कैच दे बैठे। आउट होने से पहले उन्होंने शतक लगाने वाले इमाम-उल-हक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 225 रनों की बड़ी साझेदारी की।
घर पर खेलते हुए पूरे किए 500 रन
अपनी इस पारी के दौरान शफीक ने पाकिस्तान में खेलते हुए 500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में 85.16 की औसत से 511 रन बना लिए हैं। वह घर पर खेलते हुए दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। घर से बाहर विदेशों में उन्होंने अब तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें 56.50 की औसत के साथ 339 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
शफीक का टेस्ट करियर
नवंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शफीक का प्रदर्शन लंबे प्रारूप में शानदार रहा है। उन्होंने केवल आठ टेस्ट मैचों में 70.83 की औसत के साथ 850 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक के अलावा चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
पाकिस्तान ने गंवाए तीन विकेट
इंग्लैंड की पहली पारी के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 94 ओवरों के बाद अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। शफीक के अलावा इमाम ने शतक लगाया है। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में इस समय सऊद शकील (13) और बाबर आजम (55) बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर फिलहाल 319 रनों से पीछे चल रही है।