भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनने के लिए 250 से ज़्यादा लोगों ने भेजा आवेदन
भारतीय फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है और भले ही AFC एशियन कप 2019 में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी, लेकिन भारतीय टीम का भविष्य शानदार दिख रहा है। स्टीफन कोंस्टेन्टाइन के कोच पद छोड़ने के बाद से ही भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनने के लिए कई लोग दावा ठोक रहे हैं। लगभग 250 लोग इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं।
सैम एलार्डिस समेत कुछ बड़े नामों ने किया आवेदन
रिपोर्ट्स की मानें तो AIFF केवल बड़े नाम देखकर ही कोच का सिलेक्शन नहीं करने वाली है। फोकस उस चीज पर रखा जाएगा कि कोच ऐसा व्यक्ति हो जो टीम की जरूरतों और सिस्टम के साथ कायदे से फिट बैठता हो। हालांकि, बड़े नामों को लेकर काफी उत्सुकता है। इटली के जियोवानी डे बियासी, स्वीडन के हाकान एरिक्सन, फ्रांस के रेमंड डॉम्नेछ और सैम एलर्डिस जैसे लोगों ने आवेदन भेजे हैं।
कोच पद के लिए हर तरह के लोगों ने किया है आवेदन
बड़े नामों के अलावा कुछ लोग जिनके पास पर्याप्त अनुभव और लाइसेंस नहीं है ने भी पोस्ट के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मार्च थी। आई-लीग और इंडियन सुपर लीग के कोचों ने भी पद के लिए आवेदन किया है।
पूर्व बेंगलुरु FC कोच हैं इस रेस में सबसे आगे
बार्सिलोना के पूर्व असिस्टेंट कोच अल्बर्ट रॉका को बेंगलुरु FC ने 2016 से 2018 तक के लिए अपना कोच बनाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनने की रेस में रॉका सबसे आगे हैं। नेशनल टीम के कई खिलाड़ी रॉका को कोच बनाए जाने के पक्षधर हैं। इंडियन फुटबॉल से उनका पिछला क्लब लेवल सेटअप उनके काफी काम आ सकता है। बेंगलुरु के साथ रॉका काफी सफल भी रहे थे।
टेक्निकल कमेटी लेगी आवेदकों का इंटरव्यू
AIFF के करीबी सूत्र ने PTI से कहा, "बड़े नामों को AIFF के मानदंड पूरे करने की जरूरत नहीं है। अगले हफ्ते की शुरुआत में कमेटी शार्ट-लिस्ट तैयार करेगी और फिर टेक्निकल कमेटी लोगों का इंटरव्यू लेगी।"