LOADING...
ओवल टेस्ट: मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए दिलाई जीत, जानिए आंकड़े
सिराज ने दूसरी पारी में लिए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ओवल टेस्ट: मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए दिलाई जीत, जानिए आंकड़े

Aug 04, 2025
04:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट को 6 रन से हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज को समाप्त किया। भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। भारतीय तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

दूसरी पारी में जोरदार रही सिराज की गेंदबाजी 

सिराज ने जैक क्रॉली (14) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने ओली पोप (27), जेमी स्मिथ (2), जेमी ओवरटन (9), और गस एटकिंसन (17) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 104 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच के आखिरी दिन 3 विकेट चटकाए। यह मौजूदा सीरीज में सिराज का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।

जानकारी

सिराज ने मैच में लिए कुल 9 विकेट 

सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 86 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।

आंकड़े 

सिराज ने सीरीज में चटकाए 23 विकेट 

सिराज इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 23 विकेट लिए। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल किया। उनके बाद जोश टंग ने 3 टेस्ट में 29.05 की औसत के साथ 19 सफलताएं हासिल की। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 टेस्ट में 25.23 की औसत के साथ 17 सफलताएं हासिल की। दिलचस्प रूप से इस सीरीज में सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 1,000 से अधिक गेंदें की।

जानकारी

इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए अपने 50 विकेट 

सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इस तेज गेंदबाज ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 16 टेस्ट में 33.68 की औसत के साथ 50 विकेट चटकाए।

लेखा-जोखा 

रोमांचक मैच में जीती भारतीय टीम 

भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक की बदौलत 396 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से रूट और ब्रूक ने शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर सिमट गई।

करियर 

शानदार चल रहा है सिराज का टेस्ट करियर 

सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 41 मुकाबले खेले हैं और इसकी 76 पारियों में 31.05 की औसत से 123 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। भारत में खेलते हुए उन्होंने 37.00 की औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में खेलते हुए उन्होंने 46 विकेट लिए हैं।