
ओवल टेस्ट: क्या बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध होंगे क्रिस वोक्स? जो रूट ने दिया अपेडट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी ओवल टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 35 रन की दरकार है, जबकि उसके 4 विकेट सुरक्षित हैं। ओवल टेस्ट के पहले दिन के दौरान क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। अब जो रूट ने अपडेट दिया है कि अगर इंग्लिश टीम को वोक्स की बल्लेबाजी की जरूरत होगी तो वह उपलब्ध होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
अगर जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी करेंगे वोक्स- रूट
रूट ने टीम के प्रति वोक्स के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह उनके चरित्र और व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वह इंग्लैंड के लिए इस तरह अपना शरीर दांव पर लगाने को तैयार हैं।" इसके साथ-साथ रूट ने यह भी उम्मीद जताई कि वोक्स को बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह टीम को एक अविश्वसनीय सीरीज जीतने में मदद करेंगे। बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।
चोट
पहले दिन के दौरान चोटिल हुए थे वोक्स
पहले दिन आखिरी सत्र में वोक्स एक चौका बचाने की कोशिश में फील्डिंग करते हुए गिर पड़े थे। वह अजीब तरह से गिरे थे, जिससे उनके कंधे में चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनकी चोट का स्कैन कराया गया और गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह बचे हुए मैच में गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने चोटिल होने से पहले 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 1 विकेट लिया था।
जानकारी
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वोक्स का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में वोक्स का साधारण सा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/84 का रहा। बल्लेबाजी में वह कुछ कमाल नहीं कर सके।
लेखा-जोखा
रोचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट
ओवल टेस्ट में जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 339/6 का स्कोर बनाया। इंग्लिश टीम से रूट (105) और हैरी ब्रूक (11) ने शतक लगाए। इस समय क्रीज पर जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवरटन (0) बने हुए हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 सफलताएं हासिल की।