LOADING...
ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिस क्रिस वोक्स बचे हुए मैच से हुए बाहर
क्रिस वोक्स बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@Kavya_Maran_SRH)

ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिस क्रिस वोक्स बचे हुए मैच से हुए बाहर

Aug 01, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर टॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट के बीच मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए झटके की खबर आई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी और दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उनको मैदान पर न उतारने का फैसला किया है।

बयान

ECB ने जारी किया बयान 

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, "इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में लगी चोट के बाद द ओवल में जारी 5वें टेस्ट के शेष मैच के दौरान निगरानी में रखा जाएगा। इस समय चोट के कारण वह आगे टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। इस सीरीज के समापन के बार उनकी आगे की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।"

चोट

वोक्स को कैसे लगी थी चोट?

पहले दिन आखिरी सत्र में वोक्स एक चौका बचाने की कोशिश में गिर पड़े थे। वह अजीब तरह से गिरे थे, जिससे उनके कंधे में चोट लगी थी। बाद में वह बाएं हाथ को एक अस्थायी स्लिंग में बांधकर चिकित्सा सहायता के लिए मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उनकी चोट का स्केन कराया गया था। वोक्स की चोट गंभीर लग रही थी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उम्मीद नहीं थी कि वह मैच में फिर से गेंदबाजी करेंगे।

बयान

गस एटकिंसन ने क्या दिया था बयान?

वोक्स की चोट पर टीम के साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने BBC से कहा था, "यह अच्छा नहीं लग रहा है। अगर वह मैच में हिस्सा लेते हैं तो मुझे हैरानी होगी। जब कोई भी चोटिल होता है तो यह शर्म की बात है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बहुत बुरा नहीं होगा। उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।" बता दें कि इस मैच में टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।

जानकारी

सीरीज में कैसा रहा है वोक्स का प्रदर्शन?

भारत के खिलाफ सीरीज में वोक्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/84 का रहा है। उन्होंने अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाए हैं।