LOADING...
ओवल टेस्ट: क्रिस वोक्स टूटे कंधे से बल्लेबाजी करने उतरे, दर्शकों ने खड़े होकर किया स्वागत
क्रिस वोक्स टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी करने उतरे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ओवल टेस्ट: क्रिस वोक्स टूटे कंधे से बल्लेबाजी करने उतरे, दर्शकों ने खड़े होकर किया स्वागत

Aug 04, 2025
04:53 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के जबरदस्त साहस का परिचय देते हुए टूटे हुए कंधे के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद भी हर कोई उनकी हिम्मत और जुझारूपन की तारीफ कर रहा है। इससे पहले चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत ने टूटे हुए पैर के साथ बल्लेबाजी की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

स्वागत

दर्शकों ने खड़े होकर किया वोक्स का स्वागत 

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 357 रन के कुल स्कोर पर जोश टंग (0) के रूप में 9वां झटका लगा था। उसके बाद वोक्स पवेलियन से उतरते नजर आए। इस दौरान मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने अपनी जगह पर खड़े होकर उनका स्वागत किया। हालांकि, वोक्स ने मैच में कोई बॉल नहीं खेली। उनकी इस हिम्मत के बाद भी इंग्लिश टीम को 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।