
इंग्लैंड बनाम भारत: आकाश दीप ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए आकाश दीप ने शानदार अर्धशतकीय पारी (66) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद आकाश दीप को बल्लेबाजी करने भेजा गया था। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया।
पारी
ऐसी रही आकाश दीप की पारी और साझेदारी
आकाश दीप ने 94 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 70.21 की रही। इस खिलाड़ी ने यशस्वी के साथ मिलकर 150 गेंदों में 107 रन की साझेदारी निभाई। उन्हें जेमी ओवरटन ने आउट किया। एक समय टीम के 2 बल्लेबाज 70 रन पर पवेलियन में थे। इस मुकाबले से पहले आकाश दीप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 31 रन था। उन्होंने ये पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी।
उपलब्धि
आकाश दीप ने हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में अर्धशतक और 10 विकेट दोनों हासिल किए हों, उनमें कपिल देव का नाम 2 बार शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ 1979-80 में और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में उन्होंने ये कारनामा भारत में किया था। 2005 में जिम्बाब्वे दौरे पर इरफान पठान ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब इसी सूची में इंग्लैंड के खिलाफ 2024-25 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप का नाम भी जुड़ गया है।
करियर
आकाश दीप के टेस्ट करियर पर एक नजर
आकाश दीप ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 11.64 की औसत से 163 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 10 मैच की 17 पारियों में 33.96 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/99 विकेट का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 4 मैच में 15 विकेट चटकाए हैं।