ओवल इनविंसिबल्स ने जीता द हंड्रेड का खिताब, टूर्नामेंट में उनके आंकड़ों पर एक नजर
रविवार (27 अगस्त) की रात खेले गए द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 14 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टॉम कर्रन ने मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। ओवल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच में क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल की टीम के 5 विकेट 34 रन पर गिर गए थे। इसके बाद जिम्मी नीशम (33 गेंदों पर 57*) और टॉम (34 गेंदों पर 67*) ने आतिशी अर्द्धशतक बनाए, जिससे उनकी टीम का स्कोर 161/5 हो गया। जवाब में मैनचेस्टर ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और टीम 6 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। टॉम ने 20 गेंदों के अपने कोटे में 1/25 के आंकड़े दर्ज किए।
लीग चरण में शीर्ष स्थान पर थी टीम
सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली यह टीम पूरे सीजन में कमाल के फॉर्म में रही। 8 मैचों में ओवल को 6 मुकाबलों में जीत मिली और वह लीग चरण में शीर्ष पर रहे। वह इस साल सिर्फ 1 मुकाबला हारे, जबकि उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। शीर्ष स्थान पर रहने के कारण उन्हें सीधे फाइनल में प्रवेश मिला। टीम ने अपना पहला द हंड्रेड खिताब जीता है।
ओवल के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
विल जैक ओवल के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 154.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 9 मैचों में 227 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 178.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 189 रन बनाए। वहीं टॉम के बल्ले से 176.76 की स्ट्राइक रेट से 175 रन निकले। जॉर्डन कॉक्स को 5 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 56 की औसत और 143.58 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए।
ओवल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर एक नजर
लेग स्पिनर नाथन सॉटर ओवल की टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 मैचों में 9.60 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 9 की रही। टॉम ने 5 मैचों में 8.88 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट झटके। ओवल के लिए एडम जैम्पा और सुनील नरेन ने भी 6-6 विकेट लिए।
ओवल के खिलाड़ियों ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
टॉम ने इस सीजन 175 के औसत से बल्लेबाजी की जो इस सीजन किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ है। क्लासेन ने 178.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो इस सीजन 180 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथा सबसे अधिक है। ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ बिलिंग्स के 76 रन इस साल जीतने वाली टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। टॉम इस सीजन 170 रन और 8 विकेट लेने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं।
कुछ और आंकड़ों पर नजर
इस सीजन कम से कम 10 ओवर डालने वाले गेंदबाजों में जैक्स का इकॉनमी रेट 6 और औसत 10 सबसे अच्छा है। उन्होंने 5 विकेट भी लिए। तेज गेंदबाज जैक चैपल इस सीजन जीतने वाले मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं, बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ उन्होंने 4/33 के आंकड़े दर्ज किए थे। साउदर्न ब्रेव के खिलाफ ओवल ने 201/3 का स्कोर बनाया था। यह इस सीजन संयुक्त उच्चतम टीम स्कोर है।