
ऑपरेशन सिंदूर: रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन हमला, PSL छोड़ने पर विचार कर रहे विदेशी खिलाड़ी
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौटने पर विचार कर रहे हैं।
इसकी वजह भारतीय सेना द्वारा चलाया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी की गई।
इसके अलावा रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास भी ड्रोन हमला किया गया है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। PSL के अब सभी मुकाबले कराची में खेले जाएंगे।
खिलाड़ी
ड्रोन हमले से मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बुधवार सुबह इस स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक की।
इस साल PSL में 7 इंग्लिश खिलाड़ी खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी- जेम्स विंस, टॉम कर्रन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर-कैडमोर हैं।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से सिर्फ 100 मीटर दूर इलाके को ड्रोन से निशाना बनाया गया है, जहां PSL का मुकाबला होना था।
बयान
खिलाड़ी हैं परेशान
इंग्लैंड के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, कई विदेशी खिलाड़ी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और वे घर लौट सकते हैं।
पाकिस्तान में कई विदेशी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक एजेंट ने माना कि खिलाड़ी इस पूरी स्थिति को लेकर थोड़े चिंतित और परेशान भी हैं।
उसने कहा, "यह काम अब सामान्य नहीं है। अगर अगले 24 घंटों में कुछ और होता है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग बस लौटना ही चाहेंगे।"
हमला
भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली तबाह की
भारत ने पाकिस्तान की कई वायु रक्षा प्रणालियों को तबाह किया है। इनमें लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है।
पाकिस्तान ने 7 मई की रात भारत की 15 जगहों पर हमले की कोशिश की थी। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
भारत ने सीमाओं पर रूस से मिले S-400 वायु रक्षा प्रणाली को तैनात कर रखा है। पाकिस्तान की ओर से हमला होते है इसे सक्रिय कर दिया गया। इस कारण भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी
PCB ने बुलाई बैठक
पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को PSL फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक तत्काल बैठक बुलाई है। इस बैठक में PSL के बाकी बचे मैचों के संचालन के संभावित विकल्पों पर चर्चा की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ड्रोन हमले का वीडियो
Alert: Indian drone hits area 100 meters away from Rawalpindi Cricket Stadium where PSL tie was scheduled.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 8, 2025
Pakistan Cricket Board (PCB) has decided to shift the remaining Pakistan Super League (PSL) matches to Karachi pic.twitter.com/12KgCkOMWf