Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: बेहतर शुरुआत न मिलना रहा इंग्लैंड की असफलता का कारण, जानिए आंकड़े
विश्व कप से बाहर हुई इंग्लैंड टीम (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

वनडे विश्व कप 2023: बेहतर शुरुआत न मिलना रहा इंग्लैंड की असफलता का कारण, जानिए आंकड़े

Nov 08, 2023
03:48 pm

क्या है खबर?

भारत में इन दिनों खेला जा रहा वनडे विश्व कप 2023 अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी। गत चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। टीम 7 में से 6 मुकाबले हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आज (8 नवंबर) इंग्लिश टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा। मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड की असफलता का कारण खराब शुरुआत रही है।

प्रदर्शन

विश्व कप में ऐसी रही है इंग्लैंड की शुरुआत

विश्व कप में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 1 बार शतकीय साझेदारी की। इसके अलावा इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 50 रन भी नहीं जोड़ सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में सलामी इंग्लिश जोड़ी ने 115 जोड़े थे। इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच 3, 18, 45, 30, 0 और 48 रन की साझेदारी हुई।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?

टूर्नामेंट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 बार जीत मिली। दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 137 रन से मात दी थी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट, तीसरे मैच में आफगानिस्तान ने 69 रन, चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन, 5वें मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट, छठे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 100 रन और 7वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से धूल चटाई थी।