डेविड वार्नर-मिचेल मार्श के बीच हुई विश्व कप 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 259 से ज्यादा रन जोड़े। यह इस विश्व कप में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने 152 रन जोड़े थे।
साझेदारी का एक और रिकॉर्ड बनाया
वार्नर और मार्श की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड बनाया। दोनों के बीच विश्व कप की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। इससे पहले 2011 में कनाडा के खिलाफ शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के बीच 183 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके अलावा 1975 में रिक मैककॉस्कर और टर्नर ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े थे। 2007 में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन के बीच 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।
मार्श ने 121 तो वार्नर ने 163 रन बनाए
34वें ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। मार्श 108 गेंदों पर 121 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का दूसरा और विश्व कप में पहला शतक है। दूसरी ओर वार्नर ने 124 गेंदों पर 131.45 की स्ट्राइक रेट से 163 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 9 हवाई छकके जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका लगातार चौथा शतक है।