माइकल वॉन का बड़ा बयान, कहा- भारत ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकता है
क्या है खबर?
पहला टेस्ट पारी और पांच रनों से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हरा दिया।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी 2-0 से अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान माइकल वॉन के अनुसार मौजूदा वक्त में भारत ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकता है।
ट्वीट
भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकता है- वॉन
पाकिस्तान की करारी हार के बाद जहां एक तरफ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा ने कहा कि अब पाकिस्तान को कभी ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना चाहिए। वहीं माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय टीम ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है।
वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी घरेलू कंडीशन में हराना काफी मुश्किल है। सिर्फ भारत ही एक ऐसी टीम है जो ऑस्ट्रेलिया के घर में भी उसे हरा सकती है।"
डाटा
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड-टू-हेड आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 48 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें सात टेस्ट भारत ने जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 29 मैचों में जीत मिली है। साथ ही 12 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
माइकल वॉन का ट्वीट
This Australian Team in these conditions are going to take some beating ... Only @BCCI #India have the tools to do so at this stage imo ... #AUSvPAK
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 2, 2019
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट
एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर की नाबाद 335 रनों का पारी की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलो-ऑन खेलने को कहा।
दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो जारी रहा और पूरी टीम 239 रनों पर ढ़ेर हो गई।
पुराना मामला
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा चुका है भारत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम पिछले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटाकर टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी है। हालांकि, पिछले साल स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।
पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया में भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी।
साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी जीती थी।
अगला दौरा
अगले साल दिसंबर में भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा
बता दें कि भारत अगले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। इस दौरे पर चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।
इस दौरे पर भारत टेस्ट सीरीज़ में एक डे-नाइट टेस्ट भी खेल सकता है। इस सीरीज़ को लेकर दोनों देशों के बीच गहमा-गहमी अभी से ही शुरु हो गई है।
भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज़ की तैयारियों में लगी हुई है।