बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ बनाया 50+ स्कोर, इस क्लब में हुए शामिल
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। तंजीद हसन ने 51 और लिटन दास ने 66 रन बनाए। विश्व कप के इतिहास (88 मैच) में केवल चौथी बार ऐसा हुआ है जब दोनों विपक्षी सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया है।
विश्व कप में भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाजों का 50+ स्कोर
1992 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू हडसन (53) और पीटर कर्स्टन (84) ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। इसके बाद 1996 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ (126) और मार्क टेलर (59) ने 50 से ज्यादा स्कोर बनाया था। साथ ही 2019 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 66 और 111 रन बनाए थे।
तंजीद और लिटन के बीच 93 रनों की साझेदारी
तंजीद और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। यह विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 1999 में नॉर्थम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन ने 69 रन जोड़े थे। यह बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 2018 में लिटन दास-मेहदी हसन मिराज के बीच 120 और 2015 में सौम्य सरकार-तमीम इकबाल के बीच 102 रन की साझेदारी हुई थी।