Page Loader
एशिया कप 2023: भारत को जीत के लिए 23 ओवर में मिला 145 रन का लक्ष्य
बारिश के चलते रुका था मुकाबला (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत को जीत के लिए 23 ओवर में मिला 145 रन का लक्ष्य

Sep 04, 2023
10:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है। पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में नेपाल टीम 48.2 ओवर में 230 रन पर सिमट गई। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए थे। इस बीच बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद ओवर्स में कटौती की गई है।

लक्ष्य

भारतीय टीम को बनाने होंगे 145 रन

भारतीय टीम को 23 ओवर में जीत के लिए अब 145 रन बनाने हैं। रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 4 और शुभमन गिल 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने अर्धशतक लगाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को कुशल और आसिफ की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। 10वें ओवर में कुशल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मुकाबला

आसिफ शेख ने बनाए सर्वाधिक रन

अच्छी शुरुआत के बाद नेपाल की पारी लड़खड़ा गई। भीम शर्की (7), रोहित पौडेल (5) और कुशल मल्ला (2) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद आसिफ शेख ने 58, गुलशन झा ने 23 और दीपेंद्र सिंह ने 29 रन बनाए। निचले क्रम में सोमपाल ने 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बारिश के बाद संशोधित शर्तें इस प्रकार हैं। पहला पावरप्ले 1 से 5 ओवर, दूसरा 6 से 19 ओवर और तीसरा पावरप्ले 20 से 23 ओवर के बीच रहेगा। श्रीलंका के 3 गेंदबाज 5 ओवर और दो गेंदबाज 4 ओवर फेंक सकते हैं।

मुकाबला

मैदानी अंपायर्स ने कही थी ये बात

इससे पहले मैदान अंपायर पॉल विल्सन और रुचिरा पल्लियागुरुगे ने कहा, "इस बात की बहुत कम संभावना है कि हमें कुछ क्रिकेट मिल सके। क्यूरेटर के अनुसार उन्हें 30 मिनट चाहिए। 10 बजे वे मैदान सौंप सकते हैं। हम निरीक्षण करेंगे। हमें 10:20 बजे तक मैच शुरू करना होगा। ऐसे में भारतीय टीम को 20 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। अगर हम मैच 10:20 तक शुरू नहीं कर पाते हैं तो यह बेनतीजा रहेगा।"