इंग्लैंड में नहीं होना चाहिए था टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा अहम मैच- केविन पीटरसन
इंग्लैंड में खेला जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बारिश के लगातार खलल डालने से अब क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व क्रिकेटर्स के सब्र का बांध टूट रहा है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीटरसन ने कहा है कि इस अहम मुकाबले का आयोजन इंग्लैंड में कराया ही नहीं जाना चाहिए था। आइए जानते हैं पीटरसन ने क्या-क्या कहा है।
इकलौते और अहम मैचों को इंग्लैंड में नहीं कराया जाना चाहिए- पीटरसन
पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे यह कहते हुए दर्द हो रहा है कि इकलौते और काफी अहम मैचों का आयोजन इंग्लैंड में नहीं कराया जाना चाहिए।"
अब तक रद्द हो चुका है दो दिनों का खेल
साउथहैम्पटन में हालात इतने खराब हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले चार में से दो दिन बिना किसी खेल के रद्द हो चुके हैं। पहले दिन लगातार बारिश और मैदान गीला होने कारण टॉस भी नहीं हो सका था। मैच के चौथे दिन यानि कि आज भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और लगातार बारिश के कारण दिन के खेल को रद्द कर देना पड़ा।
बाकी के दो दिनों का खेल भी हुआ है प्रभावित
मैच में अब तक जिन दो दिन मैच खेले गए हैं उनमें भी पूरा खेल नहीं हो पाया है। दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर्स का ही खेल हो सका था और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करना पड़ा था। तीसरे दिन भी खराब रोशनी ने खलल डाला और केवल 76 ओवर्स का ही खेल हो पाया था। पहला दिन खराब होने के बाद प्रतिदिन 98 ओवर खेले जाने थे।
चार दिनों में हो सका है केवल 141.1 ओवर्स का खेल
मैच के चार दिन बीत चुके हैं और अब तक केवल 141.1 ओवर्स का ही खेल हो सका है। चार में से दो दिन रद्द होने के बाद अब परिणाम निकलना मुश्किल हो गया है। पहला दिन खराब होने के बाद यदि बारिश और खराब रोशनी काम नहीं बिगाड़ती तो रिजर्व डे का सहारा लेकर आराम से पांच दिनों का मैच कराया जा सकता था। हालांकि, हर दिन एक नई चुनौती लेकर आ रही है।
अब तक ऐसा रहा है मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 146/3 का स्कोर बनाया था, लेकिन तीसरे दिन वे 217 के स्कोर पर सिमट गए। अजिंक्या रहाणे (49) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं काइल जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट झटके। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 101/2 का स्कोर बनाया है। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले डेवोन कोन्वे (54) आउट हुए थे।