भारतीय कप्तान कोहली टेस्ट चैंपियनशिप फॉर्मेट में चाहते हैं बदलाव
भारतीय टीम ने बीते रविवार को अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी से हराया और टेस्ट चैंपियनशिप के 60 अंक प्राप्त किए। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम पहले स्थान पर मजबूती के साथ बनी हुई और उनके पास 360 प्वाइंट्स हो चुके हैं। भले ही भारतीय टीम का 2021 में होने वालेे फाइनल में पहुंचना लगभग तय है, लेकिन कप्तान विराट कोहली टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट में बदलाव चाहते हैं।
एक होम और एक अवे सीरीज़ चाहते हैं कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने कहा कि एशेज में हमें कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है तो किसी टीम को आंकना कठिन है। कोहली ने फॉर्मेट पर बात करते हुए कहा, "एक होम और एक अवे सीरीज़ के साथ फॉर्मेट को बैलेंस किया जा सकता है। हम काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हमने केवल दो अवे टेस्ट मैच ही खेले हैं।"
टेस्ट चैंपियनशिप पर दबदबा बनाए रखने की बात पर कोहली की राय
भले ही भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में भारी बढ़त हासिल कर चुकी है, लेेकिन कोहली इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं है कि भारतीय टीम अन्य टीमों पर भारी पड़ रही है। कोहली ने कहा, "आप हमारी टीम के प्रदर्शन को सराह सकते हैं, लेकिन हमारा दबदबा है यह कहना काफी व्यक्तिगत चीज है। हमने अब तक तीन सीरीज़ खेली है, लेकिन दो होम और दो अवे में 300 प्वाइंट लेते तो दबदबा कह सकते थे।"
अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन किसी टीम के साथ नहीं होना चाहिए कोई टैग- कोहली
टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को देखें तो भारतीय टीम काफी आगे है और उन्होंने अब तक खेली हर सीरीज़ से पूरे अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, कोहली का मानना है कि किसी टीम के साथ कोई टैग नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कोहली ने कहा, "हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन मेरे हिसाब से किसी टीम के साथ कोई टैग नहीं जोड़ा जाना चाहिए। एक होम और एक अवे सीरीज़ बैलेंस ला सकती है।"
टेस्ट चैंपियनशिप में इस तरह मिलते हैं प्वाइंट्स
टेस्ट चैंपियनशिप में एक सीरीज़ के लिए 120 प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक मैच के परिणाम के हिसाब से टीमों को प्वाइंट्स दिए हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में जीत पर 60, टाई पर 30 और ड्रॉ मुकाबले के लिए 20 प्वाइंट्स मिलते हैं। तीन मैचों की सीरीज़ में ये प्वाइंट घटकर 40, 20 और 13, चार मैचों की सीरीज़ में 30, 15 और 10 तो वहीं पांच मैचों की सीरीज़ में 24, 12 और आठ होते हैं।
इस तरह है टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका
भारत ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के सात टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल करके वे 360 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल छह टेस्ट खेले हैं जिसमें से तीन जीत, दो ड्रॉ और एक हार केे साथ उनके पास 116 प्वाइंट्स हैं और वे दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड 60 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।