आज ही के दिन युवराज ने लगाए थे छह छक्के, इस लिस्ट में एक और भारतीय
भारत के पूर्व विस्टफोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने 19 सितंबर, 2007 को एक ऐसा कारनामा किया था जिसे हमेशा याद किया जायेगा। युवराज ने आज ही के दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के उड़ा दिए थे। 2007 टी-20 विश्व कप के लीग स्टेज के मुकाबले के दौरान युवराज ने यह कारनामा किया था। लेकिन युवराज से पहले एक और भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा कर चूका था। जानें कौन है वो खिलाड़ी।
युवराज आए और इंग्लैंड को धोकर चले गए
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी के 19वें ओवर में युवराज स्ट्राइक पर थे और सामने थे इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड। युवराज ने ब्रॉड की हर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा और ओवर खत्म होने तक उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। उसी पारी के दौरान युवराज ने 12 गेंदों में पचासा लगाया था जो अब तक टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक है।
वर्तमान भारतीय कोच ने भी किया है यह कारनामा
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री बेहद आक्रामक बल्लेबाज थे और 1985 में उन्होंने इसका नमूना पेश किया। शास्त्री ने मुंबई और बड़ौदा के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाज तिलक राज की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ा दिए। उसी मैच में शास्त्री ने उस समय का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया था। शास्त्री ने 123 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी।
6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त, 1968 को काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघम शॉयर के कप्तान के रूप में खेलते हुए ग्लैमोर्गन के मैल्कम नैश की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए थे। ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में गिब्स बने थे 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 2007 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ अपनी सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी। गिब्स ने डान वान बुंगे की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा विश्व कप में ऐसा कारनाम करने वाले गिब्स पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं।
यह कारनामा करने वाले अन्य क्रिकेटर्स
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने लगातार 6 छक्के लगाए हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए 2 अलग-अलग ओवर खेलने पड़े। नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए हेल्स ने 11वें ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर लगातार छक्के लगाए और फिर अगले ओवर में स्ट्राइक मिलते ही फिर लगातार 3 छक्के उड़ा दिए। 2018 अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में अफगानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए थे।