आज ही के दिन टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे सुरेश रैना
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में काफी सफलता हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए आज का दिन काफी यादगार है। रैना ने अपने करियर में कई यादगार चीजें की हैं, लेकिन साल 2010 में आज के दिन किया गया उनका कारनामा हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल, 2010 टी-20 विश्वकप में आज के ही दिन रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था और टी-20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चला था रैना का बल्ला
2010 टी-20 विश्वकप के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और भारत को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही एक झटका लगा। रैना क्रीज पर आए और उन्होंने पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाना भी जारी रखा। उन्होंने 60 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के लगाते हुए 101 रनों की अदभुत पारी खेली और भारत को 186/5 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
भारत ने जीता था मुकाबला
187 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को 21 के स्कोर पर पहला झटका लगा। हालांकि, जैक्स कैलिस ने ग्रीम स्मिथ (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 नों की साझेदारी की। कैलिस ने 54 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली और वह 128 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। एबी डिविलियर्स ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 172/5 का स्कोर ही बना सकी।
रैना ने ट्विटर पर शेयर की अपनी यादें
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे रैना
रैना ने अपना वनडे डेब्यू 2005 में किया था, लेकिन वनडे में उनका पहला शतक 2008 एशिया कप में आया। उन्होंने हांग कांग के खिलाफ 68 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी। 2010 टी-20 विश्वकप में उन्होंने शतक लगाया और इसके बाद उसी साल जुलाई-अगस्त में रैना ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था। तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
टी-20 विश्वकप खेलने की उम्मीद में हैं रैना
जुलाई 2018 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले रैना पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अंत में चोटिल हो गए थे। वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रेनिंग कैंप में उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए थे। 226 वनडे में 5,615 और 78 टी-20 में 1,604 रन बना चुके रैना 2020 और 2021 टी-20 विश्वकप खेलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।