आज ही के दिन RCB को हराकर SRH ने जीता था अपना पहला IPL खिताब
क्या है खबर?
29 मई की तारीख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और उसके फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज ही के दिन टीम ने अपना पहला और अब तक का इकलौता IPL खिताब जीता था।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ रन से हराते हुए खिताब अपने नाम किया था।
आइए जानते हैं कैसा रहा था मुकाबला।
बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने की थी दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 9.5 ओवर्स में ही 97/2 का स्कोर बना लिया था। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी। वॉर्नर 38 गेंदों में 69 रन बनाकर 14वें ओवर में श्रीनाथ अरविंद का शिकार बने।
वॉर्नर के आउट होने के बाद टीम ने 18वें ओवर की शुरुआत तक 158 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। युवराज सिंह ने 23 गेंदों में 38 रनों की अहम पारी खेली थी।
बेन कटिंग
कटिंग ने बदला मैच का रुख
18.4 ओवर्स में SRH का स्कोर 174/7 था। कटिंग ने पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए शेन वॉटसन का स्वागत चौके से किया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए। पारी की अंतिम गेंद पर कटिंग ने इतना लंबा छक्का मारा कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी।
कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए और अंतिम ओवर में उनके द्वारा बनाए गए 23 रनों से मैच का रुख पलट गया था।
शुरुआत
कोहली और गेल ने दिलाई RCB को आक्रामक शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट कोहली और क्रिस गेल पहले तीन ओवर्स में केवल 26 रन ही बना सके थे। अगले तीन ओवर्स में 33 रन बनाकर इस जोड़ी ने पावरप्ले में कुल 59 रन बनाए।
गेल ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर्स में 114 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में 76 रन अकेले गेल ने बनाए थे।
लड़खड़ाई पारी
गेल के आउट होते ही बिखरने लगी RCB
11वें ओवर की तीसरी गेंद पर कटिंग ने गेल को आउट किया और इसके बाद ही RCB की पारी लड़खड़ाने लगी। 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए। कोहली जब आउट हुए तब RCB को 43 गेंदों में 69 रनों की जरूरत थी।
16 रन के अंदर डिविलियर्स (6), केएल राहुल (11) और वॉटसन (11) का विकेट गंवाने के बाद RCB संभल नहीं सकी। SRH ने आठ रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
प्रदर्शन
कोहली और वॉर्नर ने की थी रिकॉर्ड बल्लेबाजी
RCB के कप्तान कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत के साथ 973 रन बनाए थे। उन्होंने सीजन में चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। यह एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन और लगाए गए सबसे अधिक शतक हैं।
वॉर्नर ने भी 17 मैचों में 60.57 की औसत के साथ 848 रन बनाए थे। उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने सबसे अधिक 38 छक्के लगाए थे।