आज ही के दिन हुआ था ब्रैडमैन का निधन, शायद कभी नहीं टूटेंगे उनके ये रिकॉर्ड

क्रिकेट को परिभाषित करने वाले महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन का निधन आज ही के दिन यानी 25 फरवरी को हुआ था। 27 अगस्त, 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्में ब्रैडमैन ने 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद 25 फरवरी, 2001 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। ब्रैडमैन ने 20 साल की उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया और 20 साल तक ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। आइये जानें उनके कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड।
1928 से 1948 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट खेलने वाले सर डॉन ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। अपने आखिरी टेस्ट में शून्य पर आउट होने के कारण ब्रैडमैन का औसत 100 का नहीं रह पाया। लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी ब्रैडमैन के ही नाम है। शायद ही ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को कभी कोई बल्लेबाज़ तोड़ पाएगा।
भले ही ब्रैडमैन ने लगभग 72 साल पहले 1948 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था, लेकिन आज भी टेस्ट में सबसे तेज़ 2,000, 3,000, 4,000, 5,000 और 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के ही नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने 2,000 रन 22 पारी, 3,000 रन 33 पारी, 4,000 रन 48 पारी, 5,000 रन 56 पारी और 6,000 रन 68 पारी में पूरे किए थे।
ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट में ही 12 दोहरे शतक लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड आज बी ब्रैडमैन के नाम ही दर्ज है। ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड का टूटना भी लगभग असंभव है।
टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के ही नाम है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 टेस्ट में 5,028 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के अलावा टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज़ अभी तक किसी एक टीम के खिलाफ 4,000 रन भी नहीं बना पाया है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैक हॉब्स हैं। इंग्लैंड के हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3,636 रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के ही नाम है। ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 974 रन बनाए थे। भले ही ब्रैडमैन ने 90 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आज तक कोई बल्लेबाज़ उनका यह रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर सका है। इसके अलावा ब्रैडमैन का किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा (19) शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अनब्रेकेबल है।