आज ही के दिन सचिन ने गावस्कर को पछाड़कर बनाया था ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट के भगवान के रूप में मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने तमाम रिकॉर्ड्स में से एक रिकॉर्ड आज ही के दिन 10 दिसंबर, 2005 को बनाया था। दरअसल आज ही के दिन सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। सचिन ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (34) को पीछे छोड़ा था। एक नजर डालते हैं सचिन की उस पारी पर।
सचिन ने दिल्ली में बनाया था रिकॉर्ड
मास्टर ब्लास्टर ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया था। धुंध और बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सचिन ने पारी को संभाला और चमिंडा वास की गेंद पर एक रन लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां शतक पूरा किया था।
सचिन ने खेली थी शानदार पारी
56 रनों पर दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौट जाने के बाद सचिन ने वीवीएस लक्ष्मण (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद उन्होंने सौरव गांगुली (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मैच के दूसरे दिन आउट होने से पहले सचिन ने 109 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था।
भारत ने 188 रनों से जीता था मुकाबला
पहली पारी में 290 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने श्रीलंका को 230 रनों पर समेत दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 375/5 के स्कोर पर घोषित की और श्रीलंका को 247 रनों पर समेटकर 188 रनों से मुकाबला जीत लिया।
लगभग दो दशक तक सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे गावस्कर
1971 से लेकर 1987 तक भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर 34 शतक के साथ टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। 2005 में सचिन द्वारा उनका रिकॉर्ड तोड़ने से पहले दो दशक तक यह रिकॉर्ड उनके नाम रहा था। इसके अलावा टेस्ट में 10,122 रन बनाने वाले गावस्कर तीन बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने पहले बल्लेबाज थे। टेस्ट में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले भी गावस्कर पहले बल्लेबाज थे।
केवल पांच बल्लेबाजों ने लगाए हैं गावस्कर से ज्यादा टेस्ट शतक
अभी तक केवल पांच बल्लेबाज, सचिन (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41), कुमार संगाकारा (38) और राहुल द्रविड़ (36) ही सुनील गावस्कर से ज्यादा टेस्ट शतक लगा पाए हैं। यूनिस खान, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने ने भी 34-34 टेस्ट शतक लगाए हैं।
सचिन के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 49 और वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 51 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट (15,921) और वनडे (18,426) में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह सबसे ज़्यादा (464) वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह सबसे ज़्यादा (18) बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाज भी हैं।