आज के दिन सचिन ने खेला था आखिरी वनडे, अब भी उनके नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मुकाबला भी खेला था। सचिन का आखिरी वनडे मुकाबला 18 मार्च, 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में था। आइए ऐसे कुछ रिकार्ड्स जानते हैं जो अब भी साचिक के नाम हैं।
सचिन के नाम हैं सबसे ज़्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड
22 साल से ज़्यादा के वनडे करियर में सचिन ने कुल 463 मुकाबले खेले हैं और सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन के बाद सबसे ज़्यादा वनडे श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने (448) ने खेले हैं। जयवर्धने और सचिन के अलावा केवल सनथ जयसूर्या (445) और कुमार संगाकारा (404) ही 400 से ज़्यादा वनडे खेल सके हैं। वर्तमान समय के खिलाड़ियों में महेन्द्र सिंह धोनी (350) ने सबसे ज़्यादा वनडे खेले हैं।
सचिन ने बनाए हैं सबसे ज़्यादा वनडे रन
सचिन ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45 और स्ट्राइक रेट 86 का रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। संगाकारा ने 42 की औसत से 14,234 रन बनाए हैं। वर्तमान समय के बल्लेबाजों में विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 11,867 रन बनाए हैं।
सचिन ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा वनडे शतक और अर्धशतक
सचिन ने वनडे में सबसे ज़्यादा 49 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वह वनडे में सबसे ज़्यादा 96 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली अब तक 43 वनडे शतक लगा चुके हैं। कुमार संगाकारा वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। संगाकारा ने वनडे में 93 अर्धशतक लगाए हैं। वर्तमान समय के बल्लेबाजों में धोनी ने सबसे ज़्यादा 73 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे में 2,000 से ज़्यादा चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं सचिन
सचिन ने वनडे में 2,016 चौके लगाए हैं और 2,000 से ज़्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन के बाद जयसूर्या (1,500) ने वनडे में सबसे ज़्यादा चौके लगाए हैं।
वनडे में सबसे ज़्यादा 100+ की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज हैं सचिन
वनडे में सचिन ने कुल 99 बार 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की है जो किसी बल्लेबाज द्वारा की गई सर्वाधिक है। उन्होंनेे सौरव गांगुली के साथ मिलकर 176 पारियों में 8,227 रन जोड़े हैं। यह दो बल्लेबाजों के बीच जोड़े गए सर्वाधिक वनडे रन हैं। इसके अलावा सचिन ने गांगुली के साथ 26 बार 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी है जो किन्हीं दो बल्लेबाजों के बीच हुई सर्वाधिक है।