-
23 Nov 2020
आज ही के दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था पहला टेस्ट मैच
-
भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बहुत अहम है क्योंकि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट जीत 23 नवंबर, 1996 को अहमदाबाद टेस्ट में मिली थी।
भारतीय टीम ने टेस्ट के चौथे दिन 64 रन से मैच जीता था। जीत के नायक तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ रहे थे, जिन्होंने दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया था।
आइए उस ऐतिहासिक टेस्ट पर एक नजर डालते हैं।
-
लेखा-जोखा
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाई थी बढ़त
-
दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 1996 में हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में भारत आई थी। भारतीय टीम की अगुवाई सचिन तेंदुलकर कर रहे थे।
20 नवंबर को शुरू हुए मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए। मेजबान टीम से कप्तान सचिन तेंदुलकर (42) ने सर्वाधिक रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से एलन डोनाल्ड ने चार विकेट लिए थे।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 244 रन बनाकर 21 रनों की बढ़त हासिल की थी।
-
लक्ष्य
भारत ने जीत के लिए दिया 170 रनों का लक्ष्य
-
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। पॉल एडम्स और एलन डोनाल्ड ने तीन-तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को सस्ते में समेट दिया।
अपना डेब्यू मैच खेल रहे वीवीएस लक्ष्मण (51) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी थी। निचले क्रम में अनिल कुंबले ने भी नाबाद 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया।
-
गेंदबाजी
श्रीनाथ ने लिया अपना पहला फाइव विकेट हाल
-
दूसरी पारी के पहले ओवर में ही श्रीनाथ ने दो विकेट झटककर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने शुरुआती दो गेंदों पर एंड्रयू हडसन और कलिनन को आउट कर दिया।
एक छोर से कप्तान क्रोन्ये (48*) ने जमकर बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 170 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम मैच के चौथे दिन 105 रनों पर ढेर हो गई।
श्रीनाथ ने छह विकेट झटककर टीम को जीत दिलवाई थी।
-
परिणाम
भारत ने 2-1 से जीती थी सीरीज
-
भारत ने पहले अहमदाबाद टेस्ट 64 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
हालांकि, दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। दूसरा कोलकाता टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 329 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। तीसरा कानपुर टेस्ट भारत ने 280 रनों से जीता था।