आज के ही दिन भारत और इंग्लैंड के बीच विश्वकप में टाई मैच रहा था मैच
आज का दिन, 27 फरवरी भारतीय क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक यादगार दिन है। दरअसल, आज से ठीक 10 साल पहले 27 फरवरी 2011 को, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का एक रोमांचक मैच खेला गया, जो कि टाई रहा था। यह सिर्फ चौथा मौका था, जब कोई विश्व कप का मैच टाई पर समाप्त हुआ था। आइए उस यादगार मैच पर एक नजर डालते हैं।
सचिन ने लगाया शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम से सचिन तेंदुलकर ने शतकीय पारी खेली थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 115 गेंदों में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 120 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने के गंभीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 134 रनों की बड़ी साझेदारी भी की थी। उनकी शतकीय पारी का अंत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया था।
भारत ने बनाया विशाल स्कोर
सचिन के शतक की मदद से भारतीय टीम ने 49.5 ओवरों में 338 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। सचिन के अलावा मध्यक्रम में गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भी अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था। गंभीर ने 51 रन बनाए जबकि युवराज ने 58 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से टिम ब्रेसनेन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 48 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
कप्तान स्ट्रॉस ने लगाया शतक
जवाब में इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उस मैच में बड़ा शतक बनाया। स्ट्रॉस ने 145 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 158 रनों की यादगार पारी खेली थी। उन्होंने इयान बेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। स्ट्रॉस 43वें ओवर में 281 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए थे।
टाई पर समाप्त हुआ मैच
जहीर खान ने पारी के 43वें ओवर में स्ट्रॉस और बेल के महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में पॉल कोलिंगवुड को आउट करके मैच में भारतीय टीम की वापसी करवाई थी। इंग्लैंड को जीत के लिए मुनाफ पटेल के आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज 13 रन ही बना सके थे। मुनाफ ने अपने आखिरी ओवर में 2, 1, 6, 1, 2 और 1 रन दिए थे।