चैंपियंस ट्रॉफी 2013: आज ही के दिन भारत ने जीता था ICC का आखिरी खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 साल पहले आज ही के दिन आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का आखिरी खिताब जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित ओवर्स में 8 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी थी।
धवन ने लगाए थे 3 शतक
फाइनल में रविंद्र जडेजा ने 33 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं शिखर धवन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। धवन ने 5 मैच की 5 पारियों में 90.75 की औसत और 101.40 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114, वेस्टइंडीज के खिलाफ 102, पाकिस्तान के खिलाफ 48, श्रीलंका के खिलाफ 68 और इंग्लैंड के खिलाफ 31 रन बनाए थे।