मुथैया मुरलीधरन ने 2010 में आज के दिन रचा था इतिहास, झटका था 800वां टेस्ट विकेट
क्या है खबर?
दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने साल 2010 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 800वां विकेट लेने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट गाले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। प्रज्ञान ओझा उनके 800वें शिकार बने थे।
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट की 230 पारियों में 22.72 की औसत और 2.47 की इकॉनमी से 800 विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
मुरलीधरन ने वनडे में लिए 534 विकेट
मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 495 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 583 पारियों में 22.86 की औसत और 2.92 की इकॉनमी से 1,347 विकेट चटकाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (1,001), तीसरे पर जेम्स एंडरसन (975), चौथे पर अनिल कुंबले (956) और 5वें पर ग्लेन मैकग्राथ (949) हैं।
मुरलीधरन ने 350 वनडे की 341 पारियों में 534 विकेट और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 12 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं।