आज ही के दिन 2017 महिला विश्वकप में हरमनप्रीत कौर ने खेली थी 171* की पारी
आज ही के दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी और 2017 महिला विश्वकप के मैच में भारत को जीत दिलाई थी। बारिश से प्रभावित रहे मैच में कौर ने अकेले भारतीय बल्लेबाजी को संभाला था और अपनी इस धुंआधार पारी में कौर ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। आइए जानते हैं कैसा रहा था वह मैच और कौर ने क्या रिकॉर्ड्स बनाए थे।
कौर की बदौलत भारत ने बनाया 281/4 का स्कोर
भारतीय कप्तान मिथाली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले 10 ओवरों के भीतर ही दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और पूनम राउत पवेलियन लौट चुकी थीं। तीसरे विकेट के लिए मिथाली ने कौर के साथ 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मिथाली के आउट होने के बाद कौर ने जिम्मेदारी ली और अपनी रिकॉर्ड पारी की बदौलत भारत का स्कोर 281/4 तक पहुंचाया।
245 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया
स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरु से ही मुश्किल में फंस गई और उन्होंने 21 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। एलिस पेरी (38), एलिस विलानी (75) और एलेक्स ब्लैकवेल (90) ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारियां खेलीं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया 245 के स्कोर पर सिमट गया।
कौर ने अपनी पारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
कौर ने 115 गेंदों में 148.69 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 171 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 20 चौके और सात छक्के लगाए थे। दीप्ति शर्मा (188) के बाद यह वनडे में किसी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने विश्वकप में किसी भारतीय महिला क्रिकेटर का सर्वोच्च और विश्व की चौथी सर्वोच्च विश्वकप पारी खेली थी।
ऐसा रहा है कौर का इंटरनेशनल करियर
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कौर भारतीय महिला टीम का अटूट हिस्सा रही हैं। लगभग एक दशक से ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने 99 वनडे में 2,372 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 114 टी-20 में उन्होंने 2,186 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। कौर ने वनडे में 23 और टी-20 में 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैच भी खेले हैं।