आज ही के दिन भारत के तीन महान बल्लेबाजों ने किया था अपना टेस्ट डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए मशहूर रही है। 20 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन भारत के तीन बेहतरीन बल्लेबाजों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। इन तीनों ने लंबे समय तक भारतीय टीम की सेवा की है और इनमें से एक अभी भी खेल रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वे तीनों बल्लेबाज।
लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में दादा ने लगाया शतक
1996 में लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में गांगुली ने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने 25 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था और गांगुली ने मुश्किल परिस्थिति में टीम को संभाला था। गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.18 की औसत के साथ 7,212 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक, एक दोहरा शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। गांगुली ने टेस्ट में 32 विकेट भी हासिल किए हैं।
दादा के साथ द्रविड़ ने भी किया था टेस्ट डेब्यू
गांगुली के साथ उसी मैच में आज ही के दिन राहुल द्रविड़ ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में द्रविड़ ने सातवें नंबर पर 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद द्रविड़ भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज बने और 164 टेस्ट में 52.31 की औसत के साथ उन्होंने 13,288 रन बनाए। टेस्ट में द्रविड़ ने 36 शतक, पांच दोहरे शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।
डेब्यू टेस्ट में फेल रहे थे कोहली
वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी आज ही के दिन 2011 में वेस्टइंडीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में कोहली चार और दूसरी पारी में केवल 15 रन ही बना सके थे। फिलहाल कोहली 86 टेस्ट में 53.63 की औसत के साथ 7,240 रन बना चुके हैं। कोहली सबसे ज़्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 27 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कप्तानी में भी अहम रहा है तीनों खिलाड़ियों का योगदान
गांगुली ने 2000 में बुरे दौरे से गुजर रही भारतीय टीम की कमान संभाली थी और 49 में से 21 टेस्ट जिताए थे। वह सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे। 2003-04 से लेकर 2007 तक द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 25 में से आठ टेस्ट जीते। गांगुली के रिकॉर्ड को धोनी (27 जीत) ने तोड़ा था और अब कोहली 55 में से 33 टेस्ट जीतकर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।