आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टॉप-4 बल्लेबाजों ने लगाए थे शतक
25 मई का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार रहा है और इस दिन भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रचा था। बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में ढाका में खेले गए टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका था जब किसी टीम के शुरुआती चारों बल्लेबाजों ने शतक लगाए हों। आइए जानते हैं कैसा रहा था वह मुकाबला।
पहले दिन जाफर ने लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कार्तिक और जाफर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की और कार्तिक क्रैंप के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। 229 गेंदों में 138 रनों की पारी खेलकर जाफर भी क्रैंप के कारण ही मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, इन दोनों के बाद जो बल्लेबाज क्रीज पर आए उन्होंने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।
दूसरे दिन की शुरुआत में द्रविड़ ने भी लगाया शतक
कार्तिक के रिटायर होने के बाद मैदान में आए द्रविड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक 88 रन बनाए। जाफर के भी मैदान से बाहर जाने पर सचिन क्रीज पर आए और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ रन के स्कोर पर नाबाद थे। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होते ही द्रविड़ ने अपना शतक पूरा किया और सचिन के साथ 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की।
610 के स्कोर पर घोषित हुई भारत की पारी
408 के स्कोर पर द्रविड़ (129) के विकेट के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया था। पहले दिन रिटायर होने वाले कार्तिक वापस खेलने आए और उन्होंने अपना शतक पूरा किया। सचिन ने चायकाल से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। सचिन 122 रन बनाकर नाबाद रहे और एमएस धोनी ने भी 50 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने अपनी पारी 610/3 के स्कोर पर घोषित की थी।
तीसरे ही दिन भारत को मिली पारी के अंतर से जीत
बांग्लादेश की पहली पारी केवल 118 रनों पर सिमट गई जिसमें जहीर खान ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए थे। फॉलो-ऑन खेलते हुए भी बांग्लादेशी टीम दूसरी पारी में केवल 253 रन बना सकी और भारत को पारी तथा 239 रनों से जीत मिली थी। दूसरी पारी में मशरफे मोर्तजा (70) ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाए। मोहम्मद अशरफुल ने भी 67 रनों की पारी खेली थी।