Page Loader
14 मार्च को हुई थी द्रविड़-लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी, फॉलो-ऑन के बावजूद जीता था भारत
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़

14 मार्च को हुई थी द्रविड़-लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी, फॉलो-ऑन के बावजूद जीता था भारत

लेखन Neeraj Pandey
Mar 14, 2022
04:06 pm

क्या है खबर?

14 मार्च की तारीख भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहने वाली है। 2001 में इसी तारीख को राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐसी बल्लेबाजी की थी कि कंगारू टीम के होश उड़ गए थे। फॉलो-ऑन खेलते हुए द्रविड़ और लक्ष्मण ने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को वहां से मैच जिताया था। आइए जानते हैं द्रविड़ और लक्ष्मण ने क्या किया था।

फॉलो-ऑन

फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर था भारत

कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद भारत को पहली पारी में 171 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने भारत को फॉलो-ऑन के लिए बुलाया था। फॉलो-ऑन खेलते हुए भी भारत ने 115 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले वीवीएस लक्ष्मण क्रीज पर मौजूद थे।

तीसरा दिन

फॉलो-ऑन खेलते हुए भी संकट में था भारत

तीसरे दिन फॉलो-ऑन खेलते हुए भारत ने जब तीन विकेट गंवा दिए थे तब लक्ष्मण ने कप्तान सौरव गांगुली (48) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रनों की अहम साझेदारी की थी। गांगुली के आउट होने के समय भारत केवल 42 रन पीछे रह गया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 254/4 का स्कोर बनाया था जिसमें लक्ष्मण 109 रन बनाकर नाबाद थे।

चौथा दिन

चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ने मिलकर बनाए 335 रन

चौथे दिन भारत को बढ़त लेनी थी और इतना स्कोर बनाना था कि वे मैच को बचा सकें और इसके लिए लक्ष्मण और द्रविड़ ने गजब की बल्लेबाजी की थी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी की थी। भारत ने चौथे दिन कोई भी विकेट नहीं गंवाया और 335 रन बना डाले। लक्ष्मण का दोहरा शतक हो चुका था और द्रविड़ भी शतक बना चुके थे। लक्ष्मण 275 पर तो वहीं द्रविड़ 155 पर नाबाद थे।

जीत

छह विकेट लेकर हरभजन ने दिलाई भारत को जीत

आखिरी दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 161/3 का स्कोर बनाया था और लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा। हालांकि, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। हरभजन ने छह और सचिन ने तीन विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया और भारत को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 32 गेंदों के भीतर पांच विकेट गंवाए थे। मैच समाप्त होने से कुछ ही मिनटों पहले भारत ने जीत दर्ज की थी।

पांचवां दिन

मैराथन पारियां खेलने के बाद आउट हुए लक्ष्मण और द्रविड़

पांचवें दिन की शुरुआत में लक्ष्मण 452 गेंदों में 281 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने लगभग 11 घंटे का समय क्रीज पर बिताया था। कुछ समय बाद द्रविड़ भी 353 गेंदों में 180 रन बनाकर रन आउट हुए। द्रविड़ ने भी सात घंटे से अधिक बल्लेबाजी की थी। इन दोनों की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 657/7 के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मैच की पहली पारी में हरभजन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।