आज ही के दिन CSK ने जीता था लगातार दूसरा IPL खिताब
28 मई की तारीख क्रिकेट फैंस और खास तौर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के फैंस के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर CSK ने लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब अपने नाम किया था। CSK के लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के अलावा आज ही के दिन एक बेहतरीन बल्लेबाज का जन्मदिन भी पड़ता है। आइए जानते हैं कैसा रहा था फाइनल और किसका है आज जन्मदिन।
मुरली विजय ने की आतिशी बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले से पहले CSK के ओपनर मुरली विजय ने 15 मैचों में केवल 339 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, फाइनल के दिन उन्होंने दिखाया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। विजय ने माइकल हसी (63) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 14.5 ओवरों में 159 रनों की साझेदारी की। 19वें ओवर में आउट होने से पहले विजय ने 52 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की बदौलत 95 रनों की पारी खेली।
CSK ने बनाया 205 का स्कोर
RCB ने आखिरी के ओवरों में अच्छी वापसी की और CSK को अंतिम 5.1 ओवरों में केवल 46 रन बनाने दिया। CSK ने 205/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। श्रीनाथ अरविंद और क्रिस गेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
अश्विन के आगे एकदम बिखर गई RCB की बल्लेबाजी
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी RCB को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही क्रिस गेल के रूप में बड़ा झटका लगा। देखते ही देखते RCB का स्कोर 70/6 हो गया। विराट कोहली ने 32 गेंदों में 35 रनों की धीमी पारी खेली। सौरभ तिवारी 42 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम को 58 रनों से हार झेलनी पड़ी। रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में केवल 16 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए।
इन खिलाड़ियों ने CSK को जिताया लगातार दूसरा खिताब
2010 के बाद 2011 में भी लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली CSK के लिए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। माइकल हसी ने 14 मैचों में चार अर्धशतकों के साथ CSK के लिए सबसे ज़्यादा 492 रन बनाए और सीजन के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अश्विन ने 16 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 20 विकेट लिए। सुरेश रैना (438 रन) और डगलस बोलिंगर (17 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान का है आज जन्मदिन
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक आज 46 साल के हो गए हैं। वर्तमान समय में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच और चीफ सिलेक्टर हैं। मिस्बाह ने 162 वनडे में 5,122 रन बनाए हैं और बिना शतक लगाए सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान को सबसे ज़्यादा 26 टेस्ट जिताने वाले कप्तान ने 75 टेस्ट में 5,222 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।