आज ही के दिन लारा ने खेली थी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 501 रन की पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अनेक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज लारा के लिए 06 जून की तारीख काफी यादगार है। 1994 में आज के ही दिन लारा ने वार्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रनों की पारी खेलकर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में इतिहास बना दिया था।
अपनी पारी में लारा ने खेली थी 427 गेंदें
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लारा 12 के स्कोर पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन वह गेंद नो-बॉल निकली। इसके बाद 18 के स्कोर पर विकेटकीपर क्रिस स्कॉट ने उनका कैच टपकाया। लारा ने अपनी पारी में 427 गेंदों का सामना करते हुए 62 चौके और 10 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 1959 में पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (499) द्वारा बनाए रिकॉर्ड स्कोर को भी तोड़ दिया था।
नाटकीय ढंग से इंग्लैंड पहुंचे थे लारा
लारा ने भले ही अपनी टीम के लिए इतनी बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन वह उस समर इंग्लैंड में जाने वाले नहीं थे। एलन डोनाल्ड के नेशनल ड्यूटी पर लौट जाने के बाद वार्विकशायर ने मनोज प्रभाकर को साइन किया था। हालांकि, प्रभाकर घुटने की सर्जरी के बाद वहा पहुंचे थे और उनके टांके ताजे थे तो उनकी डील को रद्द कर दिया गया। इसके बाद लारा को जल्दबाजी में डील के लिए राजी किया गया।
डील साइन करते ही लारा ने खेली टेस्ट की सर्वोच्च पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रनों की पारी खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्च पारी थी। लारा ने अप्रैल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेलते हुए सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा और टेस्ट की सर्वोच्च पारी खेल डाली। 12 के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद लारा ने 538 गेंदों में 45 चौके लगाते हुए 375 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लारा
131 टेस्ट में 52.89 की औसत के साथ लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 11,953 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा (9) दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लारा ने नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी। लारा ने 299 वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतकों की मदद से 10,405 रन बनाए हैं।