अनिल कुंबले ने आज ही के दिन लिए थे पारी में सभी 10 विकेट, देखें वीडियो
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा था। दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में कुंबले ने सभी 10 विकेट हासिल किए थे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे गेंदबाज बने थे। कुंबले ने 26.3 ओवर्स फेंकते हुए 74 रन खर्च किए थे। अब तक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा जिम लेकर, कुंबले और एजाज पटेल ने ही किया है।
टेस्ट और वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले
कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 132 मैचों में 619 विकेट (विश्व के चौथे सर्वाधिक) लिए हैं। उन्होंने 269 वनडे में 334 विकेट लिए हैं और इस फॉर्मेट में भी भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मैच की बात करें तो उस मैच में भारत ने पहली पारी में 252 रन और पाकिस्तान ने 172 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 339 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 207 पर समेटते हुए 212 रनों से मैच जीता था।